Karnataka Result 2022: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने आज दोपहर करीब एक बजे रिजल्ट घोषित किया. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वह रिजल्ट कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और sslc.karnataka.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 


इस वर्ष इस परीक्षा में करीब 8.50 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में SSLC परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.63 रहा. जो कि यह पिछले वर्ष के 99.99 के पास प्रतिशत से काफी कम है, लेकिन यह 2019-20 के 72.42% से बेहतर है.


इस वर्ष परीक्षा में 8,53,436 छात्र-छात्रएं शामिल हुए थे, लेकिन उनमें से 7,30,881 छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके. इस वर्ष 145 छात्रों ने 625/625 अंक हासिल किए हैं. सरकारी स्कूलों में 88%, सहायता प्राप्त स्कूलों ने 87.84% और गैर सहायता प्राप्त 92.29% पास प्रतिशत दर्ज किया गया है. लड़को की तुलना में लड़कियो ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 81.3% लड़को ने परीक्षा पास की है. जबकि 90.29% लड़कियों ने सफलता हासिल की है.


Karnataka SSLC result 2022: इस प्रकार चेक करें नतीजे
कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2022 के छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. सबसे पहले sslc.karnataka.gov.in, karresults.nic.in और results.gov.in पर जाएं. यहां होमपेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक कर एसएसएलसी रिजल्ट पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपना रोल नंबर के साथ स्कूल कोड भी दर्ज करना होगा. फिर सबमिट पर क्लिक करें. आपका रिजल्ट आ जाएगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर आप उसे डेस्कटॉप पर ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें:



Road Rage Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?






 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI