UPSSSC PET Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 15 और 16 अक्टूबर, 2022 को दोनों पालियों में आयोजित परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. जारी की गई उत्तर कुंजी प्रोविजनल है, इस पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. जो उम्मीदवार पेट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं.


15 और 16 अक्टूबर, 2022 को दो पारियों में आयोजित परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार, यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपनी आंसर-की देख सकते हैं. साथ ही, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


UPSSSC PET उत्तर कुंजी 2022 ऐसे करें चेक



  • यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

  • होमपेज पर, UPSSSC PET उत्तर कुंजी 2022 लिंक पर क्लिक करें

  • आपके सामने आंसर-की खुल जाएगी

  • इसे डाउनलोड करें 

  • इसका प्रिंटआउट लें


यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022


UPSSSC PET परीक्षा 2022, 15 और 16 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी. 


यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा पर ऑब्जेक्शन


उत्तर कुंजी देखने के बाद, यदि आपको लगता है कि आयोग द्वारा कुछ प्रश्नों के लिए जारी की गई उत्तर कुंजी सही नहीं है, तो आप उस प्रश्न के लिए आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को upsssc.gov.in पर जाकर सीधे लिंक की मदद से विवादित प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करनी होगी.


यह भी पढ़ें-


CTET 2022 : इंतजार खत्म दिसंबर से शुरू होंगे सीटेट परीक्षा, ये है महत्वपूर्ण तिथि


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI