Tamil Nadu 12th Result: आज जारी हो सकता है तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें TN HSC रिजल्ट
तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. स्टूडेंट्स यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.inपर चेक कर सकते हैं.
Tamil Nadu 12th HSC Result 2020: तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज यानी 6 जुलाई को जारी किया जा सकता है. यह रिजल्ट तमिलनाडु बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु के स्कूली शिक्षा व खेल मंत्री केए सेनगोट्टायन ने पिछले दिनों कहा था कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है.
कॉपियों का मूल्यांकन
तमिलनाडु बोर्ड के कक्षा 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन काफी हद तक पूरा किया जा चुका है. रिजल्ट की तैयारी की जा रही है. इसके पहले खेल मंत्री केए सेनगोट्टायन ने कहा था कि टीएन बोर्ड के 12वीं के नतीजे जुलाई के पहले हप्ते में जारी किये जायेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस बार रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है. एकेडमिक सत्र देर से शुरू होगा. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा जो कक्षा 12वीं के सेलेबस पर फैसला लेगी.
हालांकि रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय के संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
तमिलनाडु बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020
तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2020 से 24 मार्च 2020 के बीच कराई थी. करीब 9 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे. तमिलनाडु बोर्ड के12वीं कक्षा का रिजल्ट अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी करने का प्लान था. परन्तु लॉकडाउन और कोरोना वायरस महामारी के चलते कॉपियों का मूल्यांकन देर से शुरू किया गया. इस कारण से तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है. संभव है कि यह रिजल्ट आज जारी किया जायेगा. तमिलनाडु बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 मार्च 2020 से13 अप्रैल 2020 के बीच सफलता पूर्वक पूरी हुई थी.
तमिलनाडु बोर्ड 10वीं , 12वीं परीक्षा, 2019 पर एक नजर
पिछले साल तमिलनाडु बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 19 मार्च 2019 के बीच कराई गयीं थी और इसका रिजल्ट 19 अप्रैल 2019 को घोषित किया गया था. वहीँ 10वीं कक्षा की परीक्षा 14 मार्च 2019 से 29 मार्च 2019 के बीच संपन्न हुई थी.
पिछले साल 2019 की तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 91.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 93.64 था. जबकि 88.57 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI