Tamil Nadu Board Result 2022: जिन छात्र-छात्राओं ने इस साल तमिलनाडु बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी, उनका इंतजार आज खत्म हो जाएगा. सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु द्वारा आज 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. नतीजे जारी हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक साइट tnresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. साथ ही छात्र बोर्ड परीक्षा के नतीजे tnresults.nic.in, results.gov.in, dge.tn.nic.in और dge.tn.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं.


तमिलनाडु बोर्ड ने क्लास 12 की परीक्षा 5 मई से 28 मई तक आयोजित की थी. जबकि 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 6 मई से 30 मई के बीच किया था. इस साल तमिलनाडु बोर्ड परीक्षाओं में 25 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर के अलग-अलग सेंटरों पर हुआ था. बोर्ड द्वारा आज दोपहर 12 बजे तक दोनों ही परीक्षा के नतीजे जारी किए जाने की सम्भावना है.


इस प्रकार चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं सबसे पहले तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद वह रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब छात्र आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अब छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: अब छात्र की स्क्रीन पर उसका परिणाम आ जाएगा.  

  • स्टेप 6: इसके बाद तमिलनाडु 10वीं क्लास के नतीजों को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 7: अंत में छात्र डाउनलोड पेज का प्रिंट निकाल लें.


​​CBSE Board Results 2022: जानें कब आएगा सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, चेक करें लेटेस्ट अपडेट


​Indian Navy Recruitment 2022: नेवी में निकली कई पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, यहां देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI