TN 12th Public Exam 2020 Result Update: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 24 तारीख को नहीं होगा जारी, यहाँ जानें रिजल्ट डेट
तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट अब 24 अप्रैल को जारी नहीं करेगा. तमिलनाडु हायरसेकण्ड्री स्कूल के रिजल्ट की नई तारीख बाद में की जाएगी घोषित
Tamil Nadu Board HSC +2 results 2020 Update: तमिलनाडु स्टेट में बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने वाली संस्था तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ़ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (टीएनडीजीई) लॉक डाउन के चलते आज 24 अप्रैल 2020 को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करेगा. इसके पहले तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ़ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (टीएनडीजीई) ने अपने 12वीं कक्षा के छात्रो का परीक्षा फल 24 अप्रैल 2020 को घोषित करने का ऐलान कर चुका था.
परन्तु कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में किये गए लॉक डाउन को 03 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया जिसके कारण परीक्षा फल से समबन्धित कार्य पूर्ण नहीं हो पाये. संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि इस बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम जून 2020 से पहले घोषित होना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है. फ़िलहाल टीएनडीजीई जल्द ही 12वीं कक्षा के परीक्षा फल को घोषित करने की नयी तिथियों की घोषणा करेगा.
परीक्षा परिणाम घोषित न हो पाने से सबसे बड़ी समस्या यह खड़ी हो गयी है कि इससे स्टेट की अन्य दूसरे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग प्रक्रियायें भी लेट हो जाएंगी.
तमिलनाडु राज्य की उच्च शिक्षण संस्थाएं भी 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी न होने से अपने पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने में देरी कर रहा है. जिससे वहां भी सत्र के लेट होने का खतरा उत्पन्न हो गया है.
आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि तमिलनाडु राज्य में बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 02 मार्च 2020 से हुई थी और 24 मार्च 2020 तक ये बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हुई थीं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI