Tamil Nadu Board Result 2022: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के परिणाम जल्द जारी कर दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड द्वारा परीक्षा के नतीजे 20 जून तक जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि इस को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र से तमिलनाडु बोर्ड आधिकारिक साइट tnresults.nic.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के नतीजे tnresults.nic.in, results.gov.in, dge.tn.nic.in और dge.tn.gov.in पर भी चेक किए जा सकेंगे.
सूत्रों के अनुसार बोर्ड द्वारा कल यानी 17 जून को 10वीं क्लास की परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. नतीजों से जुड़ी अपडेट के लिए विद्यार्थी आधिकारिक साइट को चेक करते रहें और एबीपी लाइव से जुड़े रहें. बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 6 मई से 30 मई के बीच किया था. वर्ष 2019 में तमिलनाडु बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं क्लास की परीक्षा में 95.2 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए थे. अगर 2018 की बात करें तो इस साल 10वीं की परीक्षा 94.5 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए थे.
ये है रिजल्ट चेक करने के लिए आसान स्टेप्स
- स्टेप 1: तमिलनाडु बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद वह रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब छात्र आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र का तमिलनाडु 10वीं एसएसएलसी परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 5: अब छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: इसके बाद तमिलनाडु 10वीं क्लास के नतीजों को डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में छात्र डाउनलोड पेज का प्रिंट निकाल लें.
UGC ने कहा - ‘जेंडर चैम्पियंस’ संबंधी दिशा-निर्देश जल्द लागू करें विश्वविद्यालय और कॉलेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI