TS LAWCET Results 2022: तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी, इस वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर रिजल्ट करें चेक
TS LAWCET Results 2022: TS LAWCET रिजल्ट रैंक कार्ड के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें उम्मीदवारों के स्कोर, पर्सेंटाइल रैंकिंग और पात्रता की स्थिति शामिल होगी.
TS LAWCET Results 2022: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET) 2022 के रिजल्ट जारी कर दी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.जिन उम्मीदवारों ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए कानून पाठ्यक्रमों में नियमित अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए TS LAWCET की प्रवेश परीक्षा दी थी, वे अपने TS LAWCET 2022 रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.कुल मिलाकर 74 फीसदी छात्रों ने TSLAWCET और TSPGLCET-2022 दोनों में क्वालीफाई किए है.
टीएस एलएडब्ल्यूसीईटी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने TS LAWCET हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा. TS LAWCET रिजल्ट रैंक कार्ड के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें उम्मीदवारों के स्कोर, पर्सेंटाइल रैंकिंग और पात्रता की स्थिति शामिल होगी.
जानें कब हुई थी परीक्षा
बता दें कि तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET 2022) का आयोजन 21 से 22 जुलाई 2022 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में किया गया था. TS LAWCET परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता, करंट अफेयर्स और कानून से प्रश्न पूछे गए थे. टीएस एलएडब्ल्यूसीईटी आंसर-की (TS LAWCET answer key) पहले ही जारी किया जा चुका है और अब उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ और रिजल्ट जारी कर दिया गया.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- TS LAWCET परिणाम 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - lawcet.tsche.ac.in
- होमपेज पर दिए गए TS LAWCET परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- सबमित और एक्सेस करते ही TS LAWCET 2022 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब इसे चेक करें और भविश्ट के लिए डाउनलोड करके एक प्रिंट निकाल लें.
NIT Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, NIT कालीकट में निकली 147 पदों पर भर्ती
EPFO Recruitment 2022: असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती करेगा EPFO, इस दिन तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI