UPSC Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2021 का परिणाम घोषित हो चुका है . दिल्ली के रोहणी मे रहने वाल सम्यक एस जैन ने 7वीं रैक हासिल की है. वहीं 48वां स्थान प्राप्त करने वाली आयुषी दोनों ही नेत्रहीन है. सम्यक और आयुषी 100 फीसदी नेत्रहीन है, इसके  बावजूद उन्होंने अपने हौसलों की उड़ान से सामान्य वर्ग के टॉप 10 में और  50 में जगह बनाई है. 


सम्यक ने बता कि मै रिजल्ट देखकर बहुत खुश हूं. आज ऐसा लग रहा है जैसे कि मेरे सारे सपने सच हो गए है. मैं ने सपने में ही नहीं सोचा था की सिंग डिजिट अच्छी रैंक आएगी.
सम्यक जैन का पहला प्रयास साल 2020  में था. जिसमें वह यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने में असफल रहे. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में एक बार फिर शामिल हुए. इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने 7वीं रैंक हासिल की.


दिल्ली के रानीखेड़ा की रहने वाली 30 वर्षीय आयुषी बचपन से ही बेहद प्रतिभावान रही हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज तक उन्होंने हमेशा टॉप किया है. फिलहाल वह दिल्ली के मुबारकपुर स्थित एक स्कूल में इतिहास की लेक्चरर हैं.  पढ़ने और पढ़ाने में रुचि रखने वाली आयुषी ने इससे पहले दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में भी टॉप किया था.आयुषी ने वर्ष 2009 में 12वीं की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के केशवपुरम स्थित जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (DIET) से आगे की पढ़ाई की थी. वर्ष 2011 में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया और एसपीएम कॉलेज की टॉपर रहीं. 2016 में उन्होंने इग्नू से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। इसके बाद 2019 में जामिया मिलिया इस्लामिया से बीएड की पढ़ाई पूरी की. 


यह भी पढ़ें:


JMI Admissions 2022: जामिया में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें ऑनलाइन अप्लाई 


DSSSB Exam Dates 2022: डीएसएसएसबी ने जारी की कई भर्ती परीक्षाओं की तारीख, जानें - किन डेट्स पर होगा एग्जाम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI