TN 10th SSLC Result 2020: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 100%स्टूडेंट्स हुए पास
तमिलनाडु बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल तमिलनाडु बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा में सभी स्टूडेंट्स पास हो गए है अर्थात रिजल्ट 100% रहा है.
![TN 10th SSLC Result 2020: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 100%स्टूडेंट्स हुए पास TN 10th SSLC Result 2020: Tamil Nadu 10th results released 100% students passed TN 10th SSLC Result 2020: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 100%स्टूडेंट्स हुए पास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/30010345/results-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TN 10th SSLC Result 2020: सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई), तमिलनाडु ने आज यानी सोमवार 10 अगस्त को तमिलनाडु बोर्ड 10वीं SSLC रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल तमिलनाडु बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट 100% रहा अर्थात कक्षा 10वीं { SSLC}के सभी स्टूडेंट्स पास हो गए है. तमिलनाडु बोर्ड के SSLC की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट और अंक dge.tn.gov.in , dge.tn.nic.in या tnresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस वर्ष {2020} करीब 9.7 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे.
इस वर्ष SSLC पास करने वाले 9.7 लाख स्टूडेंट्स में से, 4.71 लाख (4,71,759) छात्र हैं, जबकि 4.68 लाख (4,68,070) छात्राएं हैं. इसमें 6,235 स्टूडेंट्स एबल्ड हैं जिन्होंने SSLC परीक्षा पास की.
पिछले वर्ष (2019) तमिलनाडु बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 94.5 फीसदी रहा. जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत जहां 92.5 फीसदी रहा वहीँ लड़कियों का पास प्रतिशत 96.4 फीसदी रहा.
आपको बतादें कि TN Board SSLC परीक्षा जो मार्च में आयोजित होने वाली थी, COVID-19 लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थी. बाद में मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में तमिलनाडु बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गई. बाद में मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी ने घोषणा की है कि कक्षा 10वीं की परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाएगा.
तमिलनाडु बोर्ड HSC 12वीं रिजल्ट, 2020
तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट 16 जुलाई 2020 को घोषित किया था. इस वर्ष {2020} 12वीं कक्षा के 92.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष {2019} 12वीं का रिजल्ट 91.3 फीसदी था. जो कि पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट एक फीसदी बेहतर रहा है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 5.39 फीसदी बेहतर रहा है. लड़कियां 94.8 फीसदी और लड़के 89.41 फीसदी पास हुए हैं. वर्ष 2020 में तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की कक्षा के कुल 7,99,717 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)