DGE Tamil Nadu Releases TN HSE Plus One Result 2024: डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस, तमिलनाडु ने टीएन हायर सेकेंडरी प्लस वन परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की टीएन एचएसई 11वीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके परिणाम देख सकते हैं. यहां से रिजल्ट देखा भी जा सकता है और डाउनलोड भी किया जा सकता है.


नोट कर लें काम की वेबसाइट


नतीजे देखने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इनका पता ये है – tnresults.nic.in और dge.tn.gov.in. यहां आपको परिणाम देखने के लिए अपने डिटेल डालने होंगे जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ वगैरह.


इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट


इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा


बता दें कि टीएन एचएसई 11वीं की परीक्षा का आयोजन 4 से 25 मार्च 2024 के बीच किया गया था. इस साल एचएसई प्लस वन परीक्षा में 7.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है. इन सभी के लिए आज नतीजों की घोषणा की गई है.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • टीएन एचएसई प्लस वन के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले तमिलनाडु हायर सेकेंडरी एजुकेशन प्लस वन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी tnresults.nic.in पर.

  • इसके अलावा आप डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस, तमिलनाडु की ऑफिशियल वेबसाइट dge.tn.gov.in पर भी जा सकते हैं.

  • यहां होमपेज पर आपको TN 11th Result 2024 Link नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर लॉगिन करें.

  • अब अपने डिटेल डालें जैसे रोल नंबर और डीओबी और एंटर कर दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो स्कोरकार्ड का प्रिंट निकालकर रख सकते हैं.

  • ये आगे आपके काम आ सकता है. इस बारे में आगे का कोई भी अपडेट जानना हो या किसी भी विषय में डिटेल पता करना हो, दोनों ही काम के लिए आप ऊपर दी गई वेबसाइट्स पर जा सकते हैं. यहां से आपको सारी जानकारियां विस्तार से मिल जाएंगी.


पास होने के लिए चाहिए इतने अंक


टीएन ग्यारहवीं की परीक्षा में पास होने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने कम से कम 35 परसेंट मार्क्स एग्रीगेट पाए हों. इससे कम अंकों पर आप एग्जाम क्लियर नहीं कर सकते हैं. टीएन बोर्ड 12वीं के नतीजे पहले ही जारी किए जा चुके हैं.


कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट


पिछले साल यानी साल 2023 की बात करें तो टीएन एचएसई प्लस वन में कुल 90.93 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया था. वहीं लड़कों का कुल पास प्रतिशत 94.36 और लड़कों का कुल पास प्रतिशत 86.99 परसेंट गया था. 


यह भी पढ़ें: CUET UG परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI