तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( TS ECET) 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार टीएस ईसीईटी परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट ecet.tsche.ac पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. TS ECET को 18 रीजनल सेंटर्स पर दो सेशन में कंप्यूटर बेस्ड मोड में ऑनलाइन आयोजित किया गया था, जिसमें तेलंगाना में 14 केंद्र और आंध्र प्रदेश में चार केंद्र बनाए गए थे. TS ECET 2021 का आयोजन 3 अगस्त 2021 को किया गया था.
बता दें कि तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET) BE, BTech, BPharm कोर्सेज में लेटरल एंट्री में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. हैदराबाद का जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय TS ECET का संचालन करता है.
TS ECET 2021 स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक ecet.tsche.acवेबसाइट पर जाएं.
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपने क्रेडेंशियल जैसे हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- अब ‘रिजल्ट व्यू’ के लिंक पर क्लिक करें.
- TS ECET 2021 का रैंक कार्ड पीडीएफ फाइल के रूप में स्क्रीन पर आ जाएगा.
- पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
8 अगस्त तक आंसर-की पर उठा सकते थे ऑब्जेक्शन
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में TSCHE ने TS ECET 2021 आंसर-की जारी की थी और 8 अगस्त (शाम 4 बजे) तक ऑब्जेक्शन उठा सकते थे. तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2021 डिप्लोमा और बी.एससी (मैथमैटिक्स) सेकेंड ईयर के के बी.ई/बी.टेक/बी.फार्मा कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ें
UPSSSC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI