TS Inter Results 2021: TSBIE आज घोषित करेगा तेलंगाना 12वीं कक्षा का रिजल्ट, जानें कहां करें चेक
TS Inter Result 2021: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) 28 जून 2021 यानी आज कक्षा 12 के छात्रों के लिए TS इंटर रिजल्ट 2021 घोषित करने जा रहा है. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर छात्र रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
तेलंगाना सरकार आज TS इंटर परिणाम 2021 की घोषणा करेगी. गौरतलब है कि तेलंगाना इंटर बोर्ड द्वारा जनरल और वोकेशनल दोनों स्ट्रीम के लिए सेंकड ईयर का इंटर परिणाम जारी किया जाएगा. सामान्य वर्ग के लिए कला, वाणिज्य और विज्ञान के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे.
रिजल्ट जारी किए जाने के बाद कक्षा 12 के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. टीएस इंटर स्कोर manabadi.co.in पर भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर के साथ लॉगिन करना होगा. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार इस वर्ष लगभग 4.73 लाख छात्रों ने टीएस इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दी थी. बता दें कि टीएस इंटर सेकेंड ईयर 2021 के परिणाम आज सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा.
प्रथम वर्ष के इंटरमीडिएट अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा रिजल्ट
गौरतलब है कि तेलंगाना इंटरमीडिएट परिणाम 2021 छात्रों के प्रथम वर्ष के इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा. परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों tsbie.cgg.gov.in, bie.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in और अनऑफिशियल वेबसाइटों manabadi.com, और examresults.net पर भी पर उपलब्ध होंगे. बता दें कि इस साल कोरोना संकट की वजह से वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी हुई है.
कोरोना महामारी की वजह से इंटरमीडिएट सेकंड ईयर परीक्षा कर दी गई थी रद्द
9 जून को, राज्य के शिक्षा मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी ने इंटरमीडिएट सेकंड ईयर की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी. मंत्री ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.
बता दें कि 2020 में सेकंड ईयर की परीक्षा में 68.86% छात्र पास हुए थे. व लड़कियों का पास प्रतिशत 75.15% रहा था और लड़कों में यह 62.10% था. प्रथम वर्ष में 60.1% छात्र पास हुए थे, लड़कियों का पास प्रतिशत 67.74% और लड़कों का 52.30% रहा था. वहीं 2019 में टीएस इंटर के परिणाम अप्रैल में घोषित किए गए थे.
ये भी पढ़ें
Punjab SSB स्कूल लाइब्रेरियन की पोस्ट के लिए जुलाई में आयोजित करेगा लिखित परीक्षा, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI