Telangana Board TS Inter Results 2023 Released: तेलांगना बोर्ड इंटर परीक्षा के पहले और दूसरे साल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे छात्र जिन्होंने इस साल की तेलांगना बोर्ड की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नतीजे प्रेस कांफ्रेंस में जारी किए गए. इसी के साथ टीएस इंटर परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 9 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार पूरा हुआ. अगर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से कोई वेबसाइट खुलने में दिक्कत करे तो आप दूसरी वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जिन वेबसाइट पर नतीजे देखे जा सकते हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं - tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in, examresults.ts.nic.in.
रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
- नतीजे देखने के लिए ऊपर बतायी गई किसी भी वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा TS Inter Result 2023. इस पर क्लिक करें.
- अब जो पेज खुले उस पर पहले या दूसरे साल, जिसका रिजल्ट आपको देखना हो, उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अफपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर वगैरह डालना होगा.
- ये डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस बारे में कोई भी डिटेल या अपडेट पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
ये रहा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक.
इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम
टीएस इंटर पहले साल के एग्जाम 15 मार्च से 3 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित किए गये थे. जबकि टीएस इंटर दूसरे साल के एग्जाम 16 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित हुए थे. एग्जाम राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर लिए गए थे. परीक्षा सिंग्ल शिफ्ट में हुई थी जिसकी टाइमिंग थी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक.
यह भी पढ़ें: ये 3 वेबसाइट आपको दिला सकती हैं विदेश में नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI