TS Inter Results 2024 Date: तेलंगाना बोर्ड की तरफ से इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने की तारीख का एलान कर दिया गया है. इस परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की तरफ से 24 अप्रैल को किया जाएगा. इस बार परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. एग्जाम खत्म होने के बाद से ही परीक्षा के नतीजों को छात्रों को इंतजार था. जो अब खत्म होने वाला है परीक्षा के परिणाम आधिकारिक साइट bse.telangana.gov.in और tsbie.cgg.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे. नतीजे यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी चेक किए जा सकते हैं.
रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं नतीजों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. टीएस इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. टीएस इंटर 2024 प्रथम और द्वितीय वर्ष की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से शुरू हुई थी. इंटर फर्स्ट ईयर के एग्जाम 18 मार्च को खत्म हो गए थे. जबकि सेकंड ईयर की परीक्षा 19 मार्च तक आयोजित हुई थी.इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय साल की परीक्षा के लिए कुल 9,80,978 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था. इनमें से कुल 4,78,718 छात्रों ने पहले साल और 5,02,260 छात्रों ने इंटर दूसरे साल की परीक्षा दी थी.
पिछले साल की बात करें तो बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे 9 मई को घोषित किए थे. उस साल फर्स्ट ईयर की परीक्षा में कुल 433082 विद्यार्थी शामिल थे, जिनमें से 272208 सफल हो सके थे. कुल पास फीसदी 63.85 प्रतिशत रहा था. जबकि सेकंड ईयर में 3,80,920 विद्यार्थियों ने रजिस्टर किया था. इनमें से कुल 2,56,241 सफल हो सके थे. सफलता दर 67.26% रहा था.
काम की वेबसाइट
- tsbie.cgg.gov.in
- results.cgg.gov.in
- bse.telangana.gov.in
- bseresults.telangana.gov.in
कैसे देखें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर छात्र इंटर फर्स्ट ईयर व सेकंड के अनुसार अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब छात्र सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- स्टेप 5: इसके बाद स्कोरकार्ड छात्र के सामने आ जाएगा.
- स्टेप 6: फिर छात्र उसे चेक और डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI