TS PGECET 2022 Result Declared: तेलंगाना स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGECET) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने TS PGECET 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं. अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट TSCHE PGECET की आधिकारिक साइट pgecet.tsche.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 5 अगस्त 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. जबकि परीक्षा की आंसर की 14 अगस्त 2022 को जारी की गई थी. उम्मीदवारों को आपत्ति उठाने का मौका 17 अगस्त 2022 तक दिया गया था.
TS PGECET इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, फार्मेसी और स्नातक स्तर के Pharmd (पोस्ट बैकलॉरिएट) पाठ्यक्रमों में PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा है. उस्मानिया विश्वविद्यालय तेलंगाना राज्य उच्च शिक्षा परिषद (TSCHE) की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन करता है. अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए TS PGECET 2022 में न्यूनतम पास अंक 30 है, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए कोई न्यूनतम अंक नहीं है. नतीजों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
TS PGECET 2022 Result : इस तरह चेक करें नतीजे
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले TSCHE PGECET की आधिकारिक साइट pgecet.tsche.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध TS PGECET 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और उस पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
State Bank of India में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
AILET 2023: आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, यहां जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI