TS TET Result 2024 Out: तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आज तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा (TS TET 2024) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट schooledu.telangana.gov.in और tstet2024.aptonline.in/tstet पर जाकर चेककर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.


बताते चलें कि तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग ने TET एग्जाम का आयोजन 20 मई से लेकर 3 जून 2024 तक किया था. ये परीक्षा दो सेशन में हुई थी. पहली पाली सुबह 09 बजे से लेकर 11:30 बजे तक आयोजित की गई थी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक हुई थी. परीक्षा पास करने वाले सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 60 फीसदी नंबर, बीसी वर्ग के लिए 50% और आरक्षित कैटेगरी के लिए 40 प्रतिशत अंक जरूरी हैं.

तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर I में कुल 67.13 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं. जबकि पेपर II में 34.18 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं. पेपर I परीक्षा के लिए कुल 85,996 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 57,725 उम्मीदवार पास हुए. वहीं, पेपर II की परीक्षा में 1,50,491 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 51,443 उम्मीदवार सफल रहे.


TS TET Result 2024 Out: क्या है ये परीक्षा


तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन तेलंगाना सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए होता है. ये एक राज्य स्तरीय एग्जाम है. इसके जरिए तेलंगाना सरकार उम्मीदवारों को शिक्षक के पदों के लिए शॉर्टलिस्ट करती है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


TS TET Result 2024 Out: यहां चेक करें रिजल्ट



  • schooledu.telangana.gov.in

  • tstet2024.aptonline.in/tstet


डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें परिणाम


TS TET Result 2024 Out: इस तरह चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले TS TET की आधिकारिक वेबसाइट tstet2024.aptonline.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर TG TET Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने नया पेज खुलेगा.

  • स्टेप 4: इस पेज पर अभ्यर्थी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 8: अंत में अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें: NEET UG विवाद को लेकर एनटीए ने कही बड़ी बात, स्टूडेंट्स जरूर जानें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI