UBSE 10th-12th Result 2021: 11 बजे आएगा उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट, SMS से भी कर सकेंगे चेक
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10वीं और 12वीं कक्षा के 2 लाख से ज्यादा छात्रों का परिणाम जारी कर देगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
![UBSE 10th-12th Result 2021: 11 बजे आएगा उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट, SMS से भी कर सकेंगे चेक UBSE 10th-12th Result 2021: UK Board's 10th-12th class result will be released today at 11 am, will also be able to check through SMS UBSE 10th-12th Result 2021: 11 बजे आएगा उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट, SMS से भी कर सकेंगे चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/fb0c08766344b09fa31c1678c1e31e16_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा सुबह 11 बजे की जाएगी. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
UK 10वीं-12वीं के 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज घोषित
2 लाख से ज्यादा छात्र अपने उत्तराखंड UBSE कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि तमाम राज्य बोर्डों की तरह उत्तराखंड सरकार ने भी कोविड-19 महामारी के कारण अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाएं मई के महीने में आयोजित की जानी थी. सबसे पहले 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द की गई थी. इसके बाद 11 जून को UBSE ने छात्रों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी.
इस आधार पर तैयार किया गया है यूके 10वीं, 12वीं कक्षा का परिणाम
परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने नई आंतरिक मूल्यांकन नीति जारी की थी. उसी के अनुसार हाईस्कूल का रिजल्ट 9 वीं और 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तय किया गया है. वहीं इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा का परिणाम 11वीं और 12वीं के मार्क्स के आधार पर तैयार किया गया है. गौरतलब है कि इस साल 12वीं के लिए 1.24 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं दसवीं के लिए 1.48 लाख छात्रों नें रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा और ऐसा पहली बार होगा कि किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा.
SMS के जरिए ऐसे करें चेक 10वीं-12वीं का परिणाम
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्र अपना परिणाम SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र UK 10वीं कारोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेज सकते हैं. इसी तरह, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए छात्र UK 12वीं का रोल नंबर टाइप कर इसे 56263 पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
CBSE 12th Results 2021: दिल्ली क्षेत्र में JNV और KV का प्रदर्शन सबसे बढ़िया, 100 फीसदी रहा रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)