UCEED 2020 के नतीजे हुए घोषित, ऑनलाइन करें चेक
Indian Institute Of Technology, Bombay ने Undergraduate Common Entrance Exam For Design (UCEED 2020) के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिये हैं
नई दिल्लीः UCEED 2020 Result Declared: आईआईटी बॉम्बे ने यूसीईईडी 2020 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिये हैं. वे कैंडिडेट जिन्होंने परीक्षा दी हो वे चेक कर सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि परिणाम देखने के लिये आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.uceed.iitb.ac.in. यह अंडरग्रेजुएट कॉमन इंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन, परीक्षा, आईआईटी बॉम्बे ने कंडक्ट करायी थी. इस एग्जाम के माध्यम से बहुत सी आईआईटीज में डिजाइन कोर्सेस में एडमीशन दिया जाता है. यूसीईईडी 2020 एग्जाम 18 जनवरी 2020 को आयोजित हुआ था और इसकी आंसर की 24 फरवरी 2020 को जारी हुयी थी. इसी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आज डिक्लेयर हुआ है. परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के साथ ही डाउनलोड भी किया जा सकता है.
कैसे देखें परिणाम –
सबसे पहले यूसीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट www.uceed.iitb.ac.in पर जायें. वहां होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जहां यूसीईईडी 2020 परिणाम नोटिस में 'यहां क्लिक करें' लिखा हो. ऐसा करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. उस पेज पर जायें और मांगी गयी सभी जानकारियां यानी सभी आवश्यक क्रेडेंशियल ठीक से दर्ज करें. इसके बाद लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें. इतना करते ही आपका यूसीईईडी 2020 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. यहां से इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
परीक्षा संबंधी जानकारियां –
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूसीईईडी 2020 परीक्षा दो भागों में आयोजित की गयी थी. पार्ट ए पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) थी, जबकि पार्ट बी में स्केचिंग से संबंधित प्रश्न आये थे. परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे थी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है, वे आईआईटी में बी.डिजाइन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए पात्र हो गए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI