UCEED & CEED 2021 आंसर की जारी, ऐसे चेक करें कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन की उत्तर कुंजी
UCEED CEED 2021 Answer Kay: आईआईटी बॉम्बे ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन 2021 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. कैंडिडेट्स आईआईटी बॉम्बे की ऑफिशियल पोर्टल ceed.iitb.ac.in पर आंसर-की विजिट कर सकेंगे.
UCEED CEED 2021 Answer key released by IIT Bombay: आईआईटी बाम्बे ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन (Undergraduate Common Entrance Examination for Design 2020 - यूसीईईडी) और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन (Common Entrance Examination for Design 2020-सीईईडी) 2020 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. UCEED और CEED की उत्तर कुंजी ऑफिशियल पोर्टल पर जारी की गई है, ऐसे में CEED और UCEED परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स उत्तर कुंजी को वहीँ से डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपने उत्तरों का मिलान भी कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने का पता ceed.iitb.ac.in है.
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी कैंडिडेट्स सीईईडी और यूसीईईडी की आंसर की चेक कर सकते हैं. इसके अलावा जो कैंडिडेट्स इन प्रश्न/उत्तर से संतुष्ट नहीं है वे अपनी आपत्ति ceed.iitb.ac.in पर ऑनलाइन दर्ज करा सकते है. आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 24 जनवरी को शाम 5 बजे तक है. इसके बाद भेजी गई आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
CEED 2021 Answer key - डायरेक्ट लिंक
UCEED 2021 Answer key -डायरेक्ट लिंक
आपको बता दें कि UCEED और CEED 2020 परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों 18 जनवरी 2021 को किया गया था. इसकी आंसर की आज यानी 21 जनवरी को और फाइनल आंसर की 31 जनवरी को जारी किये जायेंगे. इस परीक्षा के नतीजे 8 और 10 मार्च 2021 को जारी किए जाएंगे.
आईआईटी बॉम्बे द्वारा UCEED और CEED की परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी, 2021 को किया गया था. वहीं इस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर, 2020 से शुरू की गई थी. वहीं आखिरी तारीख 24 अक्टूबर 2020 थी. हालांकि इसके बाद अंतिम तारीख को दोबारा बढ़ा दिया गया था. इसके बाद कैंडिडेट्स 17 नवंबर तक अपने आवेदन अप्लाई कर सकते थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI