UCEED Result 2021: आईआईटी बॉम्बे {Indian Institute of Technology -IIT Bombay} ने देश के विभिन्न इंजीनियरिग संस्थानों में डिजाइन कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2021 यानी यूसीईईडी 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो परीक्षार्थी UCEED 2021 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक परीक्षा पोर्टल uceed.iitb.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके बाद सफल कैंडिडेट्स के लिए इंजीनियरिग संस्थानों में दाखिले के लिए सीट के आवंटन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी.
आईआईटी बॉम्बे सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया को तीन फेज में पूरा करेगी. सीट अलॉटमेंट के फेज -1 को 1 अप्रैल से शुरू करेगा. जबकि दूसरा चरण 10 मई से और तीसरा चरण 10 जून से शुरू किया जाएगा. इसके अलावा सीट अलॉटमेंट के लिए इस साल दो पूरक प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी. जो कि 30 जुलाई और 18 अगस्त से शुरू होगी.
आईआईटी बॉम्बे ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी.
UCEED Result 2021 को ऐसे करें चेक
- स्टूडेंट्स सबसे पहले आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करें.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक UCEED Result 2021 is released on March 10 2021' पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर UCEED Result 2021 शो हो जाएगा. चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें.
अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2021
अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2021 {यूसीईईडी} की परीक्षा देश के विभिन्न संस्थानों में बैचलर ऑफ डिजाइन अर्थात डिजाइन में स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आईआईटी बॉम्बे द्वारा कराई जाती है.जबकि सीईईडी 2021 की परीक्षा मास्टर ऑफ डिजाइन {एम.डिजाइन} कोर्सेस और पी.एचडी कोर्स में दाखिले के लिए होती है. आपको बतादें कि अभी कुछ दिन पहले सीईईडी 2021 का रिजल्ट भी जरी किया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI