​UGC NET Result 2023 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, नतीजों को आधिकारिक साइट पर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी यहां बताए गए तरीके के अनुसार भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.


एनटीए ने इस परीक्षा की फाइनल आंसर की कुछ दिन पहले ही जारी कर दी थी. इस बार इस परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से लेकर 16 मार्च तक किया गया था. ये एग्जाम 83 विषयों के लिए 5 चरणों में हुआ था. परीक्षा में कुल 8,34,537 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा के बाद से ही रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. इस साल परीक्षा के लिए देशभर में 650 से अधिक केंद्र बनाए गए थे. नतीजे जारी करने को लेकर यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट किया था.


यूजीसी नेट रिजल्ट का कोई पुनर्मूल्यांकन / पुनः जांच नहीं की जाएगी. इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा. यूजीसी नेट दिसंबर 2022 का रिकॉर्ड परिणाम घोषित होने की तारीख से 90 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. 


कैसे चेक करें रिजल्ट



  • चरण 1: अभ्यर्थी यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: फिर होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • चरण 5: इसके बाद रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • चरण 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट


यह भी पढ़ें- ​अगर पढ़ाई के लिए सिर्फ 50 हजार रुपये ही हैं तो ये कोर्स करें, फिर समझिए कहीं नहीं गई 30-40 हजार की कमाई!


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI