(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UK Board 10th &12th Result: 29 जुलाई को घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं -12वीं के नतीजे, ऐसे चेक करें UBSE 10वीं -12वीं रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ 29 जुलाई को घोषित किया जायेगा. ये रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
UK Board 10th&12th Result 2020 date: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय रामनगर में घोषित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय बुधवार सुबह 11 बजे परीक्षाफल की घोषणा करेंगे.यह रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किया जायेगा. सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) हार साल की तरह इस बार भी 10वीं -12वीं के रिजल्ट एक साथ ही जारी करेगा.
कब शुरू हुई उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
इस साल {2020} उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 03 मार्च 2020 से शुरू हुई थी. जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं एक दिन पहले अर्थात 2 मार्च 2020 को शुरू हुई थी. उत्तराखंड बोर्ड के जारी किए गए एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड की परीक्षाएं 25 मार्च 2020 को ख़त्म होनी थीं, लेकिन कोरोना वायरस कोविड – 19 के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बीच में ही स्थगित करनी पड़ी. इसके कारण उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के कुछ पेपर बाकी रह गए. बाद में इन बाक़ी परीक्षाओं को 22 से 25 जून के बीच कराई गईं.
इस तरह से भी किये गए उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट
इस साल {2020} उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में कुल 2 लाख 71 हजार 415 स्टूडेंट्स भाग लिए थे. वहीँ ऐसे स्टूडेंट्स जो कंटेनमेंट जोन और परीक्षा के समय क्वारंटाइन किए गए वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे उन छात्रों के लिए बोर्ड ने तय किया है कि ऐसे छात्रों को अधिकतम तीन विषयों के अधिक नंबर वाले विषयों के औसत के आधार पर नंबर प्रदान कर रिजल्ट जारी कर दिया जाय.
बोर्ड ने ऐसे छात्रों को यह भी सुविधा प्रदान किया है कि छात्र यदि औसत नंबरों से खुश नहीं हुआ तो उसे दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.
Uttarakhand Board 10th & 12th का रिजल्ट, 2019
पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 30 मई 2019 को जारी किया गया था. पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में करीब 2.74 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. जिसमें 76.43 फीसद छात्र-छात्राएं 10वीं में और 80.13 फीसद छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा में पास हुए थे. अनंता सकलानी ने 10वीं कक्षा में और शताक्षी तिवारी ने 12वीं कक्षा में टॉप किया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI