UKMSSB ऑर्डिनेरी ग्रेड मेडिकल ऑफिसर परीक्षा परिणाम 2020 घोषित, ऑनलाइन करें चेक
Uttarakhand Medical Service Selection Board ने ऑर्डिनेरी ग्रेड मेडिकल ऑफिसर पद 2020 के लिये हुई परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया है.
UKMSSB Result 2020 Declared: उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने कुछ दिनों पहले हुई ऑर्डिनेरी ग्रेड मेडिकल ऑफिसर परीक्षा का परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. मेडिकल ग्रेड ऑफिसर पद के लिये हुई इस परीक्षा में यह साक्षात्कार राउंड था, जिसका परिणाम अब घोषित हुआ है. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.ukmssb.org.
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर चयन सूची तैयार की गई है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 28 फरवरी 2020 से 20 मार्च 2020 तक साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किये गये थे.
उम्मीदवार यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम अथवा मेरिट सूची देख सकते हैं. यहां यह बताना भी आवश्यक हो जाता है कि उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा के तहत साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों के लिए अधिसूचना कुछ समय पहले जारी की थी. ये पद विज्ञापन संख्या 37/2019 के अंतर्गत निकले थे.
कैसे देखें परिणाम –
परिणाम देखने के लिये सबसे पहले यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ukmssb.org पर जायें. यहां आपको होमपेज पर ऑर्डिनरी ग्रेड मेडिकल ऑफिसर पद का परिणाम नाम का एक लिंक दिखायी देगा, उस लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल मिलेगी जहां आपको साक्षात्कार परिणाम की पीडीएफ दिखायी देगी. यहां से परिणाम देख लें और चाहें तो भविष्य के लिए साक्षात्कार परिणाम की कॉपी को डाउनलोड करके रख भी सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा अपडेट के लिये यूकेएमएससबी की ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI