UKPSC Police Result: पुलिस कॉन्सटेबल पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी, psc.uk.gov.in से करें चेक
Uttarakhand Police Result 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूकेपीएससी कॉन्सटेबल पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से आसानी से करें चेक.
UKPSC Police Constable Result 2021 Declared: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी डिस्ट्रिक्ट पुलिस रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने डिस्ट्रिक्ट पुलिस (मेल) पीएसी/आईआरबी मेल और फायरमैन (मेल/फीमेल) परीक्षा 2021 दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – psc.uk.gov.in. ये रिजल्ट उत्तराखंड पुलिस डिपार्टमेंट के कॉन्सटेबल कैडर के हैं.
इस तारीख से शुरू होंगे वैरीफिकेशन
बता दें कि यूकेपीएससी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा की लिखित परीक्षा और फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट दोनों का ही आयोजन 18 दिसंबर 2022 के दिन किया गया था. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम पास कर लिया है, वे अब अगल चरण की परीक्षा यानी रिकॉर्ड वैरीफिकेशन के लिए जाएंगे. रिकॉर्ड वैरीफिकेश का काम 27 फरवरी 2023 से शुरू होगा.
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- नतीजे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी psc.uk.gov.in पर.
- यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – “District Police (Male), PAC/IRB Male and Fireman (Male/Female) Examination-2021 of the Constable cadre under Uttarakhand Police Department”. इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर यूके पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2023 के नतीजे आपको पीडीएफ फाइल के रूप में दिख जाएंगे.
- यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये प्रिंट आगे आपके काम आएगा.
अन्य जरूरी डिटेल
यूकेपीएसससी डिस्ट्रिक्ट पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रशन 28 दिसंबर 2021 के दिन शुरू हुआ था. ये पंजीकरण 03 जनवरी 2022 तक चले थे. इन पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जून 2022 के महीने में किया गया था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभाग में कुल 3042 पद पर भर्ती की जाएगी. अन्य किसी भी डिटेल के लिए कैंडिडेट यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BECIL में निकली बंपर पद पर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI