UKSSSC Forest Guard Result 2018: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड (पोस्ट कोड- 102) के पदों पर भर्ती के लिए 14 फरवरी को आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के हैं जिन्होंने फिजिकल टेस्ट के लिए लिखित परीक्षा पास की है. अब इन कभी कैंडिडेट्स का फिजिकल टेस्ट होगा जिनका एडमिट कार्ड और परीक्षा तारीख तथ समय एवं स्थान समय रहते जारी किया जाएगा.
उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा 2021 में सफल कैंडिडेट्स की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है. लिखित परीक्षा में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थी sssc.uk.gov.in पर विजिट कर रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थियों की यह मेरिट लिस्ट रोल नंबर, नाम, पिता का नाम और कटेगरी के अनुसार जारी की गई है.
UKSSSC Forest Guard Result ऐसे करें चेक
उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड (पोस्ट कोड- 102) भर्ती लिखित परीक्षा 2021 का रिजत चेक करने के लिए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां होम पेज पर पदनाम-वन आरक्षी (पद कोड-102) की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. जिसपर कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर, नाम, पिता का नाम की मदद से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती नोटिफिकेशन
बता दें कि उत्तराखंड के वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 1,218 पदों पर भर्ती के लिए 21 मई, 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके लिए लिखित परीक्षा 16 फरवरी, 2020 को आयोजित हुई, परन्तु नकल की घटनाएं उजागर होने के बाद, 7 केंद्रों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसकी पुनर्परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी. इसके अगले ही दिन यानी 15 फरवरी को जारी का दी गई. जिसका रिजल्ट अब जारी किया गया.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI