UPSC CDS I Result 2022: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 6 हजार से अधिक उम्मीदवार हुए क्वालीफाई
UPSC CDS I Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) एग्जामिनेशन (I) का रिजल्ट जारी कर दिया है.
![UPSC CDS I Result 2022: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 6 हजार से अधिक उम्मीदवार हुए क्वालीफाई Union Public Service Commission (UPSC) has released the result of Combined Defense Services (CDS) Examination (I). UPSC CDS I Result 2022: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 6 हजार से अधिक उम्मीदवार हुए क्वालीफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/c9b29b022ca8c271ed48d0ecfd0a2e19_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC CDS I Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) एग्जामिनेशन (I) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारो ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार इस परीक्षा में 6622 उम्मीदवारों ने सफलता पाई है.
इस तारीख को हुई थी परीक्षा
आयोग द्वारा यह परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थी, 6622 उम्मीदवार जिन्होंने सफलता पाई है उन्हें जल्द ही इंटरव्यू से लिए बुलाया जाएगा. अब इन उम्मीदवारों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न भारतीय सैन्य संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 341 रिक्तियों में प्रवेश दिया जाएगा. सैन्य संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के बैच जनवरी 2023 से शुरू होंगे.
जानें इंटरव्यू डिटेल्स
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण और सेना (इंडियन मिलिट्री एकेडमी/ ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी) के रूप में अपनी पहली च्वॉइस रखने वाले उम्मीदवारों को सेना भर्ती निदेशालय की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है, ताकि वे सेवा चयन बोर्ड यानी एसएसबी साक्षात्कार के लिए जानकारी प्राप्त कर सकें.
स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे ‘What’s New’ सेक्शन में ‘Written Result: Combined Defence Services Examination (I) 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद ‘Combined Defence Services Examination (I) 2022’ के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा। यहां आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
UPSC: आज जारी किया जाएगा यूपीएससी एनडीए और एनए 2 को लेकर नोटिफिकेशन, इस दिन होगी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)