69000 UP Shikshak Bharti: यूपी शिक्षक भर्ती के लिए जिला आवंटन सूची जारी, 3 जून से काउंसलिंग शुरू
उत्तर प्रदेश 69 हजार सहायक शिक्षा भर्ती के लिए जिले की आवंटन लिस्ट जारी कर दी गई है. उम्मीदवार इस लिस्ट को ऑफिशियल साईट से कर सकते हैं चेक
![69000 UP Shikshak Bharti: यूपी शिक्षक भर्ती के लिए जिला आवंटन सूची जारी, 3 जून से काउंसलिंग शुरू UP 69000 Assistant Teacher Recruitment District allocation List released check here 69000 UP Shikshak Bharti: यूपी शिक्षक भर्ती के लिए जिला आवंटन सूची जारी, 3 जून से काउंसलिंग शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/24065654/teacher.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
69000 UP Shikshak Bharti: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए जिला आवंटन की लिस्ट सोमवार रात 10 बजे जारी कर दी गई है. यह सूची बेसिक शिक्षा परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट@ http://upbasiceduboard.gov.in/ पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि उन्हें कौन सा जिला आवंटित किया गया है. अब जिले के सक्षम अधिकारी उन्हें संबंधित विद्यालय आवंटित करेंगें.
आपको बतादें कि बेसिक शिक्षा परिषद ने 75 जिलों की यह लिस्ट 1 जून को दोपहर में ही जारी करने की तैयारी की थी. परन्तु उत्तरमाला से जुड़े विवाद की सुनवाई इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई चल रही है. 1 जून को ही इसका फैसला आने की उम्मीद थी. बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इसी फैसले के इंतजार में थी और वे इस बात के लिए आश्वस्त हो लेना चाहते थे कि कहीं हाईकोर्ट इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त न कर दें. परन्तु शाम को जब हाईकोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया तो उसके बाद यह लिस्ट परिषद् की वेबसाइट पर जारी कर दिया.
बतादें कि यूपी 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती जिला आवंटन लिस्ट जारी होने के बाद इएके आधार पर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया सभी जिलों में 3 से 6 जून तक चलेगी. उम्मीद है कि इसके लिए महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद सभी बीएसए से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक करें.
यूपी 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती जिला आवंटन लिस्ट में 69,000 पदों के सापेक्ष 67,867 परीक्षार्थियों को शामिल किया गया है. वहीँ अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने के कारण इस वर्ग के लिए आरक्षित 1,133 पद रिक्त रह गए हैं.
यूपी 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती जिला आवंटन लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)