UP 69000 Assistant Teacher Result 2020: उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके घोषित होते ही 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो जाएगा. ये सभी परीक्षार्थी लम्बे समय से इस परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रहे थे. इसका रिजल्ट हाईकोर्ट इलाहबाद की लखनऊ खंडपीठ के आदेशानुसार जारी किया जा रहा है.
बतादें कि इसके पहले 69000 सहायक भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की गई थी. जो कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
यूपी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर आज अपलोड कर दिया जायेगा. परन्तु परीक्षार्थी इसे अगले दिन अर्थात बुधवार से चेक कर सकेंगें. इस बात की जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने दी. उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो चुका है मंगलवार (12 मई 2020) को शासन की बैठक होगी.
प्राधिकरण की तरफ से UP Assistant Teacher 69000 Result मंगलवार को जारी कर दिया जायेगा उसके बाद रिजल्ट को एनआईसी लखनऊ के पास भेज दिया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट को अगले दिन बुधवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. रिजल्ट अपलोड होने के बाद सभी परीक्षार्थी अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें.
हिदी साहित्य के तीनों प्रश्नों के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में समिति निर्णय करेगी कि इन प्रश्नों प्र सभी सामान अंक दिए जाएँ या इन्हें मूल्यांकन से बाहर कर दिया जाये.
आपको यह भी बतादें कि यह मामला कोर्ट में था. कोर्ट के फैसले के बाद गत शुक्रवार को इसका फाइनल आंसर की जारी की गई थी और आजा रिजल्ट जरी किया जायेगा. कुच्छ दिन पहले उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भर्ती को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया था.
यूपी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट के लिए यहाँ क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI