सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का परीणाम तैयार कर लिया गया है और यह रिजल्ट शासन की बैठक के बाद जारी कर दिया जायेगा. तथा इस रिजल्ट को अगले दिन बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. वहीँ से परीक्षार्थी अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें.
इसके अलावा उन्होंने हिंदी साहित्य के तीन प्रश्नों पर बताया कि इस संबंध में फैसला परीक्षा समिति करेगी कि इन प्रश्नों पर सभी को समान अंक दे दिए जाएँ या फिर इन्हें मूल्यांकन से बाहर कर दिया जाय.
विदित है कि यूपी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की 8 मई को जारी कर दिया गया था जो कि 17 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
बतादें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के कटऑफ संबंधी मामले को निपटाते हुए 6 मई को यह आदेश दिया कि प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर कर दी जाएँ.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI