UP 69000 Shikshak Bharti Result: उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा (लिखित) का परिणाम आज घोषित कर दिया गया. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में करीब 12.30 बजे परीक्षा समिति की बैठक की गई. उसके बाद यूपी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणामों की आधिकारिक घोषणा की गई. इस परीक्षा में 1,46,060 (35.66 प्रतिशत) उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया, जिसमें सामान्य वर्ग के 36,614 अभ्यर्थी, ओबीसी वर्ग के 84,868 के अभ्यर्थी, एससी 24,308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी शामिल हैं.

पाठ्यक्रम के बाहर पूछे गए प्रश्नों के अंकों का बंटवारा

पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए हिंदी साहित्य के तीन प्रश्नों के लिए एक अंक प्रति प्रश्न के हिसाब से सभी उम्मीदवारों को तीन- तीन अंक समान रूप से प्रदान किये गए हैं.

शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट को कब से कर सकेंगें डाउनलोड  

यह रिजल्ट परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कल यानी बुधवार को अपलोड किया जाएगा. सभी परीक्षार्थी अपने रिजल्ट यहां से डाउनलोड कर सकेंगे.

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

इन परिणामों में सफल उम्मीदवारों की संख्या कोर्स वाइज इस प्रकार है. जहां डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38,610 उम्मीदवार सफल हुए हैं वहीं 8018 शिक्षामित्र सफल हुए हैं. जबकि बीएड कोर्स करने वाले के 97,368 और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.

विदित हो कि यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 4,31,466 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. और यह परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गयी थी, जिसमें 409530 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए और 146060 परीक्षार्थी सफल हुए.

हाईकोर्ट का फैसला

आपको यह भी बतादें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के मुताबिक सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक लाने थे.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI