UP BEd Entrance Exam Result 2020: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के नतीजे 5 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. UPJEE के रिजल्ट लखनऊ विश्वविदयालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे. यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए सभी कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट यहां से चेक कर सकेंगें. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 सितंबर 2020 से शुरू की जाएगी. जो स्टूडेंट्स यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 में सफल होंगे. उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. यह प्रस्तावित कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किया गया है.
इस प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कैंडिडेट्स को रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें अपने मनपसंद कॉलेज चुनने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय कैंडिडेट्स को 5,750 रुपये शुल्क जमा करना होगा. जिसमें से 750 रुपये काउंसलिंग फीस होती है. बाकी के पांच हजार संबंधित कॉलेज को भेज दिए जाते हैं. राज्य प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि इस बार ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. इनकी रैंकिंग {मेरिट लिस्ट} अलग से जारी की जाएगी.
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020
कोरोना लॉकडाउन के चलते यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 को कई बार टाला गया और अंत में यह परीक्षा 9 अगस्त 2020 को आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 73 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए कुल 1089 केंद्रों पर कुल 3,57,064 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. सभी कैंडिडेट्स और कक्ष निरीक्षकों ने सुरक्षा के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया था. यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा देने आये कुछ स्टूडेंट्स का तापमान अधिक पाया गया तो उन्हें आइसोलेटेड कक्ष में बैठाकर परीक्षा दिलाई गई.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI