UP Board Compartment Result 2024: यूपी बोर्ड ने साल 2024 की हाईस्कूल की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. दसवीं क्लास में पूरे सौ फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं, जबकि बारहवीं क्लास में करीब 91 प्रतिशत छात्रों को कामयाबी मिली है. रिजल्ट गुरुवार को देर शाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं.


हाईस्कूल कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा में 16059 बालक और 4670 बालिका को मिलाकर कुल 20729 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमे से 14619 बालक और 4263 बालिका को मिलाकर कुल 18882 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. परीक्षा में सम्मिलित सभी बालक बालिका हाईस्कूल कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए. बालक और बालिका परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत शत प्रतिशत रहा. इस तरह से हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का भी रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.


कैसा रहा 12वीं क्लास का रिजल्ट


इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में 13395 बालक और 10239 बालिका को मिलाकर कुल 23634 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में 12518 बालक और 9780 बालिका को मिलाकर 22298 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिसमें 11369 बालक और 8915 बालिका को मिलाकर 2284 स्टूडेंट परीक्षा में पास घोषित हुए. बालक परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.82 और बालिका परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण परिषद 91.16 फीसदी रहा. इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.97 फीसदी रहा.


बोर्ड सचिव ने जारी किए नतीजे


कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के नतीजे यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से जारी किए. सचिव भगवती सिंह ने सफल होने वाले सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी है. उनके मुताबिक छात्रों का रिजल्ट देर शाम ही बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दिया गया है.


ऐसे चेक करें रिजल्ट


यूपी बोर्ड  कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें. अब उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट कर दें. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी प्रिंट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: रेलवे लाया है 10 हजार पदों पर नौकरी, ये कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI