UP Board 10th 12th digital Mark Sheet 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को आज 1 जुलाई 2020 दिन बुधवार से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की डिजिटल साइन वाली मार्कशीट कम सर्टीफिकेट मिलेगी. यूपी बोर्ड ने इसके लिए सभी प्रकार के इंतजाम कर दिए हैं. स्टूडेंट्स जिस स्कूल से अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. उसी स्कूल से वे अपनी डिजिटल साइन वाली मार्कशीट कम सर्टीफिकेट ले सकेंगे.


स्कूल के प्रिंसपल बोर्ड द्वारा भेजी गई लॉग इन और पासवर्ड के जरिए ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करेंगें. उसके बाद मार्कशीट कम सर्टीफिकेट की प्रिंट आउट निकालकर खुद की साइन कर स्टूडेंट्स को देंगें. स्टूडेंट्स यह ध्यान रखें कि इस पर स्कूल के प्रिंसपल की साइन जरूर होनी चाहिए.


हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट कम सर्टीफिकेट की हार्डकॉपी छपवाकर बोर्ड द्वारा बाद में भेजी जाएगी. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण हार्डकॉपी छपवाने में आ रही दिक्कत के कारण बोर्ड ने डिजिटल साइन वाली मार्कशीट कम सर्टीफिकेट को जारी करने का फैसला लिया गया है.




बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 27 जून को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जारी किया था. यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 83.31% स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. बागपत की रिया जैन ने 96.67% मार्क्स लेकर हाईस्कूल को टॉप किया. वहीँ बड़ौत-बागपत के ही अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स लेकर कक्षा 12वीं की परीक्षा को टॉप किया.


यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी. जहां हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च 2020 को ख़त्म हुई थी वहीँ इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हुई. कक्षा 10वीं के लिए 30 लाख 24 हजार 632 और कक्षा 12वीं के लिए 25 लाख 86 हजार 440 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI