UP Board 10th 12th Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आई बड़ी खबर, 83% कॉपियों की जांच ख़त्म
कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की 83% उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ समाप्त, जून में आ सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020
UP Board 10th 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की 83 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है. सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 23 मई को ग्रीन जोन के 20 जिलों में से 19 जिलों की कापियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है. वहीँ ऑरेंज जोन के 36 जिलों में से 19 जिलों में बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है. इसमें ऑरेंज जोन में पड़ने वाला प्रयागराज जिला भी शामिल है.
UP Board 10th 12th Result 2020: जिलेवार कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का विवरण
इस प्रकार देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के कुल 75 जिलों में से 38 जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. मूल्यांकन केंद्रों के सापेक्ष उन्होंने बताया कि ग्रीन जोन में बनाये गए कुल 63 मूल्यांकन केंद्रों में से 61 पर, ऑरेंज जोन में 133 में से 100 और रेड जोन में 85 में से 1 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है. अर्थात प्रदेश के 281 मूल्यांकन केंद्रों में से 162 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर समाप्त हो चुका है.
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का विवरण
23 मई 2020 तक यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के संदर्भ में जहाँ ग्रीन जोन में 57,11,692 अर्थात 99.80 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन खत्म हुआ है वहीँ ऑरेंज जोन में 1,28,37,725 अर्थात 95.67 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का तथा रेड जोन में 47,19,122 अर्थात 52.39 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त हुआ है. पूरे प्रदेश में कुल मिलाकर 2,32,68,539 अर्थात 82.66 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है.
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2020: सचिव के कार्यकाल में ही घोषित करने की होगी कोशिश
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की सचिव नीना श्रीवास्तव का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. इसलिए बोर्ड की पूरी कोशिश होगी कि उसके पहले यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाये. आपको बतादें कि यूपी बोर्ड के सचिव नीना श्रीवास्तव का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को पूरा हो रहा था.परन्तु रिजल्ट के मद्देनजर उन्हें तीन महीने अर्थात 30 जून तक का सेवा विस्तार दे दिया गया है.
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ कब से?
कोविड – 19 के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण प्रदेश के सभी जिलों को ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन में बांटा गया है. इन्हीं जोन के अनुसार यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य भी शुरू करवाया गया. ग्रीन जोन में 5 मई से ऑरेंज जोन में 12 मई से और रेड जोन में 19 मई से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ.
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का मूल्यांकन कब होगा खत्म
प्रदेश के ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 5 मई से शुरू होकर 25 मई को ख़त्म होना है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि मई के अंत तक बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जायेगा. तथा रिजल्ट जून तक घोषित कर दिया जाएगा.
विदित है कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा की करीब 3 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है. इसके लिए यूपी बोर्ड ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में 281 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI