UP Board 10th, 12th Class Pass Percentage: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को बोर्ड परीक्षा के नतीजों का काफी बेसब्री से इंतजार है. छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. बोर्ड द्वारा आज परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in के अलावा हमारी वेबसाइट up10.abplive.com, up12.abplive.com पर जाकर भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकेंगे. हालांकि इस साल के पास प्रतिशत में पिछले साल के पास प्रतिशत के मुकाबले गिरावट देखने को मिल सकती है.
दरअसल, पिछले साल कोविड-19 के कारण कई अन्य बोर्ड की तरह यूपी बोर्ड ने भी अपनी परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद 10वीं क्लास के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया था. इस कारण 2021 में 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 99.53 फीसदी था. वहीं, 12वीं क्लास का भी हाल 10वीं की तरह ही था, इस परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 97.88 फीसदी रहा था. लेकिन इससे पहले कभी भी छात्रों का यूपी बोर्ड परीक्षा में पास प्रतिशत इतना अधिक नहीं रहा. जिस वजह से संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस साल बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में कम होगा.
क्या कहते पिछले 5 सालों के 10वीं क्लास के आंकड़े
वर्ष | पास प्रतिशत |
2021 | 99.53% |
2020 | 83% |
2019 | 80.07% |
2018 | 75.16% |
2017 | 81.60% |
क्या कहते पिछले 5 सालों के 12वीं क्लास के आंकड़े
वर्ष | पास प्रतिशत |
2021 | 97.88% |
2020 | 74.63% |
2019 | 70.02% |
2018 | 74.63% |
2017 | 82.5% |
ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स से लिए गए हैं, इसलिए एबीपी न्यूज (ABP News) इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.
UGC ने कहा - ‘जेंडर चैम्पियंस’ संबंधी दिशा-निर्देश जल्द लागू करें विश्वविद्यालय और कॉलेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI