यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित होने में केवल 5 दिन हैं बाकी, जानें- नतीजे किस समय होंगें जारी
उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने में केवल 5 दिन ही बाकी रह गए हैं. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकेंगें चेक
![यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित होने में केवल 5 दिन हैं बाकी, जानें- नतीजे किस समय होंगें जारी UP Board 10th, 12th Result 2020: Five days are left for declaration of UP Board 10th 12th result यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित होने में केवल 5 दिन हैं बाकी, जानें- नतीजे किस समय होंगें जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/18010707/UP_Board-result.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board 10th, 12th Result 2020 Date and Time: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने में मात्र 5 दिन बाकी रह गए हैं. 6वें दिन अर्थात 27 जून को 12.30 बजे रिजल्ट घोषित किया जायेगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होते ही करीब 50 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जायेगा.
करीब 10 दिन पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा था कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं, का रिजल्ट 27 जून को 12.30 बजे घोषित किया जायेगा. यह रिजल्ट उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही ABP News की साईट पर जारी किया जायेगा. सभी परीक्षार्थी जिन्होनें कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी वे अपने रिजल्ट एबीपी न्यूज की साईट से चेक कर सकेंगे.
यहाँ पढ़ें: CGBSE Results 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड कल घोषित करेगा रिजल्ट डिक्लेयर करने की तारीख
स्टूडेंट्स इस बात को याद रखें कि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट एबीपी न्यूज भी ऑनलाइन माध्यम से अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. यहाँ से सभी छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड, गुजरात बोर्ड, झारखंड बोर्ड, हिमाचल प्रदेश बोर्ड, मणिपुर बोर्ड ने ही बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर पायें हैं. जबकि सीबीएसई, राजस्थान जैसे अनेक बोर्डों की पेंडिंग परीक्षाएं अभी होनी बाकी है.
यूपी बोर्ड भी 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इसके तहत बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 31 मई 2020 तक पूरा हो चुका था. बोर्ड की तैयारी जल्द रिजल्ट जारी करने की है. इसके लिए बोर्ड ने 12वीं कक्षा के छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 9 और 10 जून को पूरी करवा ली है. उम्मीद है कि रिजल्ट से संबंधित सारी तैयारी 25 जून तक पूरी कर ली जाय ताकि रिजल्ट 27 जून को घोषित किया जा सके.
UP Board Result FAQs: UP बोर्ड रिजल्ट रिजल्ट देखने से पहले जान लें ये जरुरी बातें
विदित हो कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए करीब 56 लाख स्टूडेंट्स का पंजीकरण हुआ था. जिसमें हाईस्कूल के लिए 3022607 और इंटरमीडिएट के लिए 2584511 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. इस बार प्रदेश के 27397 स्कूलों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत न हो और नक़ल मुक्त परीक्षा करवाने के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
UP Board 10वीं रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें.
UP Board 12वीं रिजल्ट के लिये यहाँ क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)