यूपी बोर्ड रिजल्ट abplive.com पर भी
10वीं के छात्र abplive.com पर अपना रिजल्ट up10.abplive.com पर तथा 12वीं के छात्र up12.abplive.com पर लॉग इन करके देख सकते हैं. आपकी अपडेट के लिए यहाँ यह भी बता दें कि बोर्ड के इस साल की परीक्षा 18 फरवरी से 6 मार्च तक प्रदेश के कुल 7784 परीक्षा केन्दों पर कराई गयी थी. इस परीक्षा में कुल 56,11,072 छात्र रजिस्टर्ड थे. जिसमें से 10वीं के कुल 30,24,632 और 12वीं के कुल 25,86,440 छात्र रजिस्टर्ड थे. कुल रजिस्टर्ड छात्रों में से केवल 51,30,481 छात्रों ने ही बोर्ड की परीक्षा दी थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI