UP Board 10th 12th Result: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे वो upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा आप हमारी up10.abplive.com, up12.abplive.com वेबसाइट पर जाकर भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही डिजीलॉकर (DigiLocker) की मदद से मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है.
यूपी बोर्ड के द्वारा राज्य में 24 मार्च से 13 अप्रैल तक कक्षा 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. 10वीं क्लास की परीक्षा में 27.8 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 24.1 लाख विद्यार्थियों ने दी थी. ये सभी छात्र डिजीलॉकर की मदद से मार्कशीट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. 10वीं क्लास के नतीजे दोपहर 2 बजे जारी किए गए. जबकि बोर्ड ने 12वीं क्लास के परिणाम शाम 4 बजे जारी किए.
डिजीलॉकर की मदद से ऐसे देखें परिणाम
- सबसे पहले छात्र-छात्राएं Digilocker.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद अपने डिजीलॉकर अकाउंट के लिए साइन इन करें.
- अगर आपने अभी तक साइन अप नहीं किया है, तो अपने आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर ऐसा करें.
- अब आप एचएससी मार्कशीट और एसएससी मार्कशीट पर जाएं.
- इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड चुनें.
- अब छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद यूपी बोर्ड क्लास 10 व 12 के नतीजे (मार्कशीट) आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे.
- अब इसे अपने डिजीलॉकर में सेव कर लें.
UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में आप पास हुए या फेल? एक SMS बताएगा, जानें तरीका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI