UP Board 10th, 12th Result 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे. जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार थे. जो अब खत्म होने जा रहा है. छात्र-छात्राएं आसानी से रिजल्ट चेक करने के लिए यहां बताए जा रहे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.


ABP Live लगातार छात्रों को उनका रिजल्ट सबसे पहले पहुंचाने के लिए काम कर रहा है. छात्र-छात्राएं up10.abplive.com व up12.abplive.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं.


SMS की मदद से ऐसे चेक करें रिजल्ट


यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट छात्र-छात्राएं एसएमएस सर्विस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थी को सबसे पहले मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लीकेशन पर जाना होगा. फिर छात्र यूपी क्लास 10/12 के परिणाम 2023 के लिए - UP10/UP12 (स्पेस) रोलनंबर टाइप करें और 56263 पर भेज दें. अब बोर्ड की ओर से परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा, जिसे छात्र चेक कर पाएंगे.  


आधिकारिक साइट पर जाकर ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर जाएं

  • स्टेप 2: अब छात्र होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर छात्र यहां 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें

  • स्टेप 4: इसके बाद अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें

  • स्टेप 5: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

  • स्टेप 6: फिर रिजल्ट को छात्र डाउनलोड कर लें

  • स्टेप 7: अब छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें


इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा पर एक नजर


यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में हर साल की तरह इस साल भी लाखों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इस वर्ष दोनों कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 58 लाख 67 हजार 398 विद्यार्थी ने पंजीकरण कराया था. जिनमें से 31.2 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं व 27.5 लाख छात्र-छात्राओं ने 12वीं क्लास के पंजीकरण किया था. बोर्ड की ओर से एग्जाम के लिए 8752 केंद्र बनाए गए थे. 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 04 मार्च तक हुआ था. वहीं, 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 03 मार्च तक आयोजित हुई थी.


यह भी पढ़ें- UP Board 12th Result 2023 Live: पूरा हुआ इंतजार.... आज जारी होंगे यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे, देखते रहें अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI