UP Board 10th 12th Result 2020 date Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जून माह में घोषित किया जायेगा. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यूकेटी के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है. यह कमेटी शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल और आईटी तकनीक के बेहतर उपयोग पर कार्ययोजना तैयार करेगी. डॉ. शर्मा ने सभी विभागों से पोस्ट कोविड -19 के बारे में कार्ययोजना तैयार कर देने को कहा है.  


डिजिटल और ऑनलाइन शिक्षा पर समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन पर एक स्थायी रणनीति बना ली जाए. छात्रों का शिक्षण कार्य किसी भी लेवल पर प्रभावित नहीं होना चाहिए. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद नए सत्र के लिए एडमिशन का कार्य शुरू किया जाना चाहिए. इस बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बताया कि व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से 67 लाख से अधिक छात्र – छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है.


यूपी बोर्ड के हाईस्कूल & इंटरमीडिएट के करीब 56 लाख स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम 26 अप्रैल तक घोषित किये जाने थे. परन्तु  कोविड -19 संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इसमें काफी देरी हो रही है. हालाँकि यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं समय से संपन्न हो गई थी. इन कापियों का मूल्यांकन कार्य बोर्ड द्वारा निर्धारति तिथि पर शुरू भी हो गया था. परन्तु बाद में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन कार्य स्थगित करना पड़ा.


देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मूल्यांकन कार्य लम्बे समय तक शुरू नहीं हो सका. जब लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई तो 5 मई से बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सबसे पहले उन जिलों में शुरू किया गया जो जिले ग्रीन जोन में आते थे. उसके बाद 12 मई से ऑरेंज जोन में तत्पश्चात 19 मई से रेड जोन में भी कापियों का मूल्यांकन शुरू हुआ.


जिस प्रकार से कापियों के मूल्यांकन कार्य में तेजी आई है उसे देखते हुए यह अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून माह में घोषित कर दिया जायेगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI