UP Board 10th & 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजे 9 जून 2020 को जारी नहीं किये जायेंगें सोशल मीडिया पर ऐसी फेक न्यूज़ आये दिन आती रहती है, स्टूडेंट्स को फेक न्यूज़ से सावधान रहना चाहिये. इन दिनों यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल करीब 56 लाख स्टूडेंट्स को गुमराह करने के लिए कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फेक मैसेज वायरल किया जा रहा है जिसमें यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट 9 जून को जारी किये जाने की बात कही जा रही है. हालाँकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.


बतादें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 56 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. जो कि बोर्ड रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. कुछ लोग उनके इसी इंतजार का दुरूपयोग करने के वास्ते ये भ्रामक मैसेज फैला रहें हैं. इस लिए सभी स्टूडेंट्स को इन फेक मैसेज से हमेशा सावधान रहना चाहिए और इन पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र- छात्राओं को धैर्य से अपने रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए. इसके लिए उन्हें हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई नोटिस पर ही विश्वास करना चाहिए. रिजल्ट तिथि या रिजल्ट को उन्हें रेगुलर बेसिस पर चेक करते रहना चाहिए.

उन्हें स्मरण करा देता हूँ कि गत माह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मीडिया को बताया था कि यूपी बोर्ड रिजल्ट जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं. यानी यूपी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 20 जून से 30 जून के मध्य जारी किये जायेंगें.

यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त

उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिक्षद द्वारा आयोजित हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य करीब- करीब पूरा हो चुका है. अब रिजल्ट घोषित किये जाने का नंबर है. रिजल्ट तैयार करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वाराणसी जिलों की कॉपियों का मूल्यांकन समाप्त हो चुका है. यहाँ मूल्यांकन का कार्य 19 मई को शुरू किया गया था. यह जिला रेड जोन में आता था. रेड जोन में आने वाले जिलों की कापियों का मूल्यांकन 19 मई से जबकि ग्रीन जोन में 5 मई और ऑरेंज जोन में 12 मई से शुरू हुआ.

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट के मुख्य बिंदु

बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. वर्ष 2019 में कक्षा 12वीं की परीक्षा 70.2 प्रतिशत छात्रों ने पास की थी वहीँ बोर्ड की 10वीं कक्षा में, 80.7 प्रतिशत छात्र- छात्राएं पास हुई थी.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI