उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम दोपहर 3.30 बजे घोषित कर देगा. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकेंगे. इस बार पहली बार बिना परीक्षा के छात्रों के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं पिछले साल से इस बार कितना अलग होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 2021
पिछले साल यूपी बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थीं
साल 2020 में यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं के परिणाम एक ही दिन घोषित किए थे इस साल भी यूपी बोर्ड के नतीजे एक ही साथ घोषित किए जा रहे हैं. हालांकि 2020 में कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की थी. लेकिन इस साल तमाम राज्य बोर्ड की तरह यूपी बोर्ड ने भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी थी. इस साल बिना परीक्षा के छात्रों के पिछली कक्षाओं में परफॉरमेंस को देखते हुए परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. बोर्ड ने मूल्यांकन मानदंड स्थापित किए हैं उन्हीं के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 2021 जारी किए जाएंगे.
पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या ज्यादा थी
बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा के लिए 30 लाख 24 हजार 480 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि कक्षा 12 के लिए 25 लाख 86 हजार, 339 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. रजिस्टर छात्रों की कुल संख्या 56 लाख 10 हजार 819 थी. वहीं इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 56 लाख 3 हजार 813 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 31 लाख 47 हजार 793 छात्र और 24 लाख 56 हजार 20 छात्राएं हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 10 हजार 316 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
पिछले साल 10वीं और 12वीं का पासिंग प्रतिशत
पिछले साल की बात करें तो 74.64 प्रतिशत छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी. वहीं 2019 में पास प्रतिशत 79.2 प्रतिशत था. 2020 में कक्षा 10 का पास प्रतिशत 83.31 प्रतिशत था जबकि 2019 में 80.07 प्रतिशत था.इस साल रिजल्ट जारी होने के बाद पता चल जाएगा की यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल से कितना कम या ज्यादा रहता है.
ये भी पढ़ें
AHSEC 12th Result 2021: असम बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI