UP Board Result 2020 evaluation update: उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 3 मई को ख़त्म हो रहे लॉकडाउन के बाद 5 मई से शुरू किया जायेगा. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन कार्य 5 मई से शुरू करवाने की तैयारी है.


उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी 3 मई के बाद 15 दिनों का समय देकर शुरू करवाई जायेगी. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर सुबह और शाम को आधे आधे घंटे की कक्षाएं लगेंगी.


डॉ. शर्मा ने कहा कि 3 मई को लॉकडाउन ख़त्म हो रहा है. इसके बाद विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों  को 15 दिनों का वक्त देकर परीक्षाएं आरंभ करवाई जायेंगी. डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स के लिए नियमित रूप से कक्षाएं शुरू कर पढ़ाई का कार्य करेगा. अधिकाँश स्कूलों में भी विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्टूडेंट्स के पढ़ाई का कार्य किया जा रहा है.


डॉ. दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि हम सभी बच्चों को ध्यान में रखकर दूरदर्शन पर कक्षाएं शुरू कर रहें हैं. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 30-30 मिनट का पीरियड निर्धारित किया गया है. प्रति दिन 2 – 2 चैप्टर को पढ़ाया जायेगा. अलग – अलग विषयों के शिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों पर सरल भाषा में वीडियो तैयार कराया गया है. इससे छात्र – छात्राओं को समझने में बहुत आसानी होगी. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी दी गई है. इस पर छात्र- छात्राएं और अभिभावक अपनी जिज्ञासा को भेज सकते हैं और उसके उत्तर प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही वे अपने सुझाव भी भेज सकते हैं. 


उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2020


उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट की ताज़ा जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें


उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट की ताज़ा जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI