UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश सरकार ने शैक्षिक सत्र को नियमित रखने के उद्देश्य से यूपी बोर्ड -2020 की परीक्षा के कॉपियों का जांचने का कार्य 5 मई से शुरू कराकर 25 मई तक पूरा कराने का निर्णय किया है. जिसके अनुपालन में प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश भी जारी कर दिया है. प्रमुख सचिव ने इसी आदेश के क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की सचिव के साथ ही साथ सभी जिले के जिलाधिकारियों को कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू करवाने के लिए पत्र भी लिखा है.

यूपी बोर्ड रिजल्ट: मूल्यांकन कार्य के लिए सचिव का दिशा-निर्देश

.धारा-144 लागू की जाय- प्रमुख सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि जिले के प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर केंद्र से 100 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू किया जाय. मूल्यांकन का कार्य सीसीटीवी की निगरानी में किया जाय तथा मूल्यांकन केंद्र के भीतर किसी ऐसे व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाय जिसका मूल्यांकन कार्य से कोई सम्बन्ध न हो. मूल्यांकन की गोपनीयता बनाये रखने के लिए मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रतिदिन सायं 6:00 बजे तक परीक्षकों तथा उत्तर पुस्तिकाओं का विवरण अपलोड करना अनिवार्य किया गया है.

यूपी बोर्ड मूल्यांकन में .सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

प्रमुख सचिव ने मूल्यांकन केन्द्रों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए सुरक्षा निर्देशों का पूर्णतया पालन करने का भी निर्देश दिया गया है. जिसमें यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सीट प्लानिंग इस प्रकार किया जाय कि प्रत्येक परीक्षक के बीच कम से कम 2 मीटर की दूरी अवश्य रहे. मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए मास्क लगाना, हैण्ड ग्लब्स पहनना एवं अन्य सुरक्षा के उपायों को करना अनिवार्य किया गया है. मूल्यांकन केन्द्रों को रोज सैनिटाइज करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित भी किया गया है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI