UP Board 10th / 12th Result: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी बोर्ड 10वीं -12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट की घोषणा प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने की है जो प्रदेश के शिक्षा मंत्री भी हैं. रिया जैन ने 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं में टॉप किया है.  


लखपेरा के अभिमन्यु वर्मा ने 95.53 फीसदी अंकों के साथ दसवीं में दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि तीसरी रैंक योगेश प्रताप सिंह ने 95.33 फीसदी अंकों के साथ पायी. 

यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने पास प्रतिशत जारी किया दिया है. इस साल, 83.31 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की, जबकि 12 वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.63 प्रतिशत रहा.

प्रदेश के लाखों छात्रों की निगाहें जारी होने वाले इस रिजल्ट पर लगी हुई थीं जो कि इस रिजल्ट का बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. छात्र अपना रिजल्ट upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in, वेबसाइट पर लॉग इन कर देख सकते हैं.

यूपी बोर्ड परीक्षा- 2020 की मोटी-मोटी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद देश का सबसे बड़ा बोर्ड है जो प्रत्येक वर्ष लाखों छात्रों की  परीक्षा बड़ी प्लानिंग के साथ सलीके से करवाता है. इस बार वर्ष 2020 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की यह परीक्षा एक साथ 18 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी. 10वीं कक्षा की यह परीक्षा तो 03 मार्च 2020 को ही समाप्त हो गयी थी लेकिन 12वीं कक्षा की यह परीक्षा 06 मार्च 2020 को समाप्त हुई थी.

जहाँ तक इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का सवाल है तो आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की 2020 की इस परीक्षा में कुल 56,11,072 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था. पंजीकरण करवाने वाले कुल छात्रों में से 10वीं कक्षा के कुल 30,24,632 छात्रों ने तथा 12वीं कक्षा के कुल 25,86,440 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था. कुल पंजीकृत छात्रों में से केवल 51,30,481 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी. बाकी छात्रों ने किन्हीं कारणों से यह परीक्षा नहीं दी थी.

.बोर्ड की परीक्षा 06 मार्च को समाप्त होने बाद बोर्ड ने छात्रों के कुल 03,09,61,577 कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 16 मार्च 2020 से करवाने का मन बना चुका था लेकिन तभी कोविड-19 महामारी को देखते केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम के कारण मूल्यांकन का यह कार्य बोर्ड को रोकना पड़ा. कोविड-19 के कारण छात्रों के कॉपियों का मूल्यांकन तब जाकर 05 मई 2020 से तीन जोन में फिर शुरू किया गया. मूल्यांकन का कार्य समाप्त होते ही युद्ध स्तर पर हाई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए छात्रों का रिजल्ट तैयार किया गया.

छात्र रिजल्ट जारी होने तक अपना धैर्य बनाए रखें. ऐसे समय खास कर वे छात्र अपने ऊपर किसी भी प्रकार की नर्वेसनेस न आने दें जिनके पेपर किन्हीं कारणों से बहुत अच्छे नहीं हुए थे.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI