UP Board 10th Class Result 2023: हर साल यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राओं शामिल होते हैं. इस बार भी 31 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. अब उन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इन परीक्षार्थियों का इंतज़ार आज समाप्त हो जायेगा. करीब डेढ़ बजे यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा. जिसे छात्र आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

इस वर्ष यूपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक करवाई थी. इस परीक्षा में 31.2 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. अब देखना ये होगा कि इन छात्र-छात्राओं में से कितने फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. पिछली साल 10वीं क्लास की परीक्षा में 80.18 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. जिनमें छात्राओं का पास प्रतिशत 91.69 था जबकि पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 85.25 रहा था.  बीते दस वर्षों की बात करें तो साल 2018 में छात्रों के पास होने का प्रतिशत सबसे कम रहा था. वर्ष 2018 में पास प्रतिशत 75.16 प्रतिशत था.


UP Board 10th Class Result 2023: 2021 में सबसे ज्यादा विद्यार्थी पास 


हर साल पासिंग प्रतिशत घटता- बढ़ता रहता है. यूपी बोर्ड एग्जाम में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत वाले साल की बात करें तो वह वर्ष 2021 रहा था. उसकी वजह थी कोरोना. इस साल कोरोना के चलते विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया था. आइए जानते पिछले 10 सालों के वर्ष वार आंकड़े...


UP Board 10th Class Result 2023: पिछले दस वर्षों का परीक्षाफल का प्रतिशत


साल 2022: 80.18% विद्यार्थी पास, साल 2021: 99.53% विद्यार्थी पास, साल 2020: 83.31% विद्यार्थी पास, साल 2019: 80.07% विद्यार्थी पास, साल 2018: 75.16% विद्यार्थी पास, साल 2017: 81.18% विद्यार्थी पास, साल 2016: 87.66% विद्यार्थी पास, साल 2015: 83.74% विद्यार्थी पास, साल 2014: 82.39% विद्यार्थी पास, साल 2013: 86.63% विद्यार्थी पास.


यह भी पढ़ें- UP Board Result 2023: बिना इंटरनेट किस तरह चेक कर पाएंगे यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, ये है वो खास तरीका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI