(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Board 10th Topper: सीतापुर की रहने वाली हैं 10वीं की टॉपर प्रियांशी सोनी, पिता का है ये व्यवसाय
UP Board 10th Topper: इस साल यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाली प्रियांशी सोनी सीतापुर की हैं. उनके पिता क्या काम करते हैं, जानते हैं.
UP Board Result 10th Topper: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल दसवीं की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है. प्रियांशी सोनी सीतापुर के महमूदाबाद के सीता इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. उनके पिता का सोने-चांदी का काम है. इस स्कूल की बात करें तो यहां पिछले डेढ़ दशक से अच्छा रिजल्ट आ रहा है. इस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पहले भी स्कूल का नाम रोशन किया है. इस कॉलेज के प्रिंसिपल रमेश बाजपेई हैं.
ये रहे बाकी के टॉपर
प्रियांशी सोनी के अलावा जिन छात्रों ने इस बार दसवीं में टॉप किया है उनके नाम इस प्रकार हैं.
1 - प्रियांशी सोनी
2 - कुशाग्र पांडेय
3 - मिखशत नूर
4 - कृष्णा झा
5 - अर्पित गंगवार
6 - श्रेयसी सिंग
7 - आंशिक दुबे
8 - सक्षम तिवारी
9 - पीयूष सिंह
10 - नमन गुप्ता
किसके कितने अंक आए हैं
इन टॉपर्स में से किसके कितने अंक आए हैं, ये देखना तो नीचे दी सूची चेक कर सकते हैं.
- प्रियांशी सोनी, सीतापुर 590/600
- कुशाग्र पांडेय, कानपुर देहात 587/600
- मिस्कत नूर, अयोध्या 587/600
- कृष्णा झा, मथुरा 586/600
- अर्पित गंगवार, पीलीभीत 586/600
- श्रेयांशी सिंह, सुल्तानपुर 586/600
- आंशिक दुबे, अयोध्या 585/600
- सक्षम तिवारी, अंबेडकर नगर 585/600
- पीयूष सिंह, जौनपुर 585/600
- नमन गुप्ता, वाराणसी 585/600
वेबसाइट हुई क्रैश
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे आने के बाद से वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया है. एक साथ बहुत सारा ट्रैफिक इन वेबसाइट्स पर आ गया है जिससे पेज खुलना बंद हो गया है. छात्र रिजल्ट देखने के लिए परेशान हो रहा हैं. सामान्य तौर पर ऐस ही होता है जब इतनी बड़ी संख्या में एक साथ छात्र किसी वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो वह ठप पड़ जाती है. जब लोड कम होगा तभी ये काम करेगी. हालांकि इस स्थिति में नतीजे कैसे देखें ये सवाल जरूर छात्रों के मन में उठ रहा होगा. तो आप ये तरीके अपना सकते हैं.
दूसरी वेबसाइट पर जाएं
इस साल 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी है. कई दिनों से स्टूडेंट्स रिजल्ट के इंतजार में थे जो आज खत्म हुआ है. रिजल्ट डिक्लेयर होते ही भारी संख्या में स्टूडेंट्स ने अपना परिणाम देखने के लिये वेबसाइट पर लॉगिन किया और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश कर गयी. ऐसे में स्टूडेंट्स दूसरी वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट देखने की कोशिश कर सकते हैं.
काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे आधिकारिक साइट के अलावा एबीपी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश बोर्ड के अलावा रिजल्ट इन दोनों वेबसाइट्स से भी चेक किया जा सकता है.
10वीं के स्टूडेंट यहां क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें- up10.abplive.com
12वीं के स्टूडेंट यहां क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें- up12.abplive.com
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड दसवीं में प्रियांशी सोनी ने किया टॉप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI