UP Board 12th Class Pass Percentage 2022: यूपी बोर्ड (UP Board) जल्द ही 12वीं क्लास के नतीजे घोषित करेगा. बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट (Result) चेक कर सकेंगे.
पिछले वर्ष कोरोना (Corona) के चलते यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद 12वीं के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया था. जिससे वर्ष 2021 में 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 97.88 प्रतिशत था. जबकि वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक यूपी बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 83 प्रतिशत से अधिक नहीं रहा. जिसे देखते हुए साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस बार 12वीं के पास प्रतिशत में पिछले वर्ष की अपेक्षा गिरावट देखने को मिलेगी.
क्या कहते हैं आंकड़े
अगर हम वर्ष 2021 की बात करें तो इस वर्ष 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 97.88 रहा. जबकि वर्ष 2020 में पास प्रतिशत 74.63 था. वहीं, साल 2019 में उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 का पास प्रतिशत 70.02 था. जबकि वर्ष 2018 में पास प्रतिशत 72.43% थी और साल 2017 में 12वीं क्लास के पास प्रतिशत की बात करें तो यह 82.5 प्रतिशत था. ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स से लिए गए हैं, इसलिए एबीपी न्यूज (ABP News) इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.
ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- चरण 1: छात्र-छात्राएं बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: अब वह वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें.
- चरण 4: फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 5: छात्र रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड करें.
- चरण 6: अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI