UP Board 12th Result 2023: एक क्लिक में देखें यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां करें तुरंत चेक
UPMSP UP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म. यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट. आप ऐसे रिजल्ट ऐसे देखा जा सकता है.
LIVE
![UP Board 12th Result 2023: एक क्लिक में देखें यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां करें तुरंत चेक UP Board 12th Result 2023: एक क्लिक में देखें यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां करें तुरंत चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/515ffdf7206ee51712fca78b403246b21682399796082349_original.jpeg)
Background
UPMSP UP Board 12th Result 2023 Live: उत्तर प्रदेश बोर्ड के छात्रों का इंतजार आज आखिरकार खत्म हो जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज यानी 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी करेगा. रिजल्ट रिलीज के लिए समय दिया गया है दोपहर में 1.30 बजे का. रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यलाय, प्रयागराज से घोषित किए जाएंगे. इसी के साथ ये भी साफ हो गया है कि दसवीं और बारहवीं दोनों के नतीजे एक ही दिन में घोषित होंगे.
यहां से देखें यूपी बोर्ड बारहवीं रिजल्ट 2023
वे छात्र जो इस साल की यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठे हों, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इसके लिए इन दोनों वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है – upmsp.edu.in और upresults.nic.in. इसके अलावा परिणाम एबीपी लाइव की वेबसाइट से भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए इन दोनों वेबसाइट्स पर जाएं.
दसवीं के लिए – up10.abplive
बारहवीं के लिए – up12.abplive
इस बार बनेगा रिकॉर्ड
यूपी बोर्ड रिजल्ट रिलीज की तारीख और समय को लेकर बहुत वक्त से अटकलें लग रही थी. अंतत: इन अटकलों पर विराम लग गया और नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे. इसी के साथ बोर्ड के नाम रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा. पिछले काफी सालों से कभी भी रिजल्ट इतनी जल्दी जारी नहीं किए गए.
रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक
बारहवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upresults.nic.in पर.
- इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट नाम का लिंक दिया हो.
- मिलने पर इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड वगैरह.
- डिटेल डालकर सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
UP Board 12th Result 2023: ये हैं टॉपर्स
1. शुभ छापरा, महोबा 489/500
2. सुभाष गंगवार, पीलीभीत 486/500
2. अनामिका, इटावा 486/500
3. प्रियांशु उपाध्याय, फतेहपुर 485/500
3. खुशी, फतेहपुर 485/500
3. सुप्रिया, सिद्धार्थनगर 485/500
12वीं का रिजल्ट सबसे पहले यहां करें चेक
12वीं का रिजल्ट सबसे पहले आप यहां चेक कर सकते हैं-
UP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफलाइन ऐसे करें चेक
UP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड की वेबसाइट हैंग हो गई. आप ऑफलाइन ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक. सबसे पहले अपने फोन के मैसेज वाले सेक्शन में जाना होगा. यहां टाइप मैसेज में जाएं और आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसका नाम टाइप करें. जैसे UP12 या UP 10. इसे टाइप करने के बाद स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखें. इतना करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें. कुछ देर में आपका रिजल्ट फोन में मैसेज के रूप में आ जाएगा. यह तरीका सबसे कारगर है और बिना रुकावट के आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
UP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 12वीं में इतने लड़के लड़कियां हुए पास
UP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार इन्टर मे कुल 75.52 प्रतिशत बच्चे पास हुए. इसमें बालकों की संख्या 69.34 प्रतिशत रही और बालिकाओं की संख्या 83.00 प्रतिशत रही.
UP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां से तुरंत करें चेक, up12.abplive.com
UP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. आप इस लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)