UP Board 10th &12th results Update 2020: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम जून के अंत तक घोषित किये जा सकते हैं. यह जानकारी मई माह में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने दी थी. जून के अंत तक 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड ने तैयारियों शुरू कर दी हैं. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छूटे स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 जून और 10 जून को कराया जा रहा है ताकि इन स्टूडेंट्स के नंबर उनके रिजल्ट में जोड़े जा सके तथा अंतिम परिणाम जारी किये जा सकें.

इंटर के प्रैक्टिकल नंबर उनके सैद्धांतिक पेपर में जोड़कर रिजल्ट घोषित किया जाता है. जब तक प्रैक्टिकल का नंबर बोर्ड को नहीं मिलेगा तब तक इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट अपूर्ण रहेगा. इसलिए इनके नंबर आने के बाद ही 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अब अंतिम चरण में है. करीब – करीब सभी मूल्यांकन केन्द्रों से विषयवार अंकपत्र बोर्ड को भेजे जा रहें हैं. इसके बाद प्रैक्टिकल की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद ये नंबर बोर्ड को भेजे जायेंगें, उसके बाद बोर्ड रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. आपको यह बता दें कि यूपी बोर्ड के 12वीं के कुछ अभ्यर्थियों के  प्रैक्टिकल की परीक्षा छूट गई थी. वहीं कई स्टूडेंट्स तो हाईकोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा में शामिल हुए थे जिसके कारण इनकी प्रायोगिक परीक्षाएं रह गई थी.

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षाएं रिकार्ड समय में हुई खत्म

राज्य के उप मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किये जायेंगें. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिन में और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में खत्म हुई जो कि एक रिकार्ड है. कोविड –19 और लॉकडाउन के कारण बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य देर से शुरू हुआ. परन्तु इन विपरीत परिस्थितियों  के बावजूद हमने मूल्यांकन ख़त्म करावा दिया.  विदित हो कि इस वर्ष करीब 56 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनके करीब 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना था.

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, 2019 पर एक नजर

वर्ष 2019 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट  80.07 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट का रिजल्ट 70.06 प्रतिशत रहा. वर्ष 2018 की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई थी और इंटरमीडिएट में  2.37 की कमी हुई थी. यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा को गौतम रघुवंशी और इंटरमीडिएट परीक्षा को तनु तोमर ने टॉप किया था.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI